लखनऊःयूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार से शुरू हुई बारिश ने पूरे प्रदेश में ठंड को और भी बढ़ा दिया है. लिहाजा बारिश के साथ चल रही शीतलहर से हाड़कंपाती ठंड ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को घने कोहरे व कोल्ड डे कंडीशन की चेतावनी जारी कर दी है.
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद व इसके आसपास के इलाकों में सुबह व शाम के समय घना कोहरा पड़ेगा. इसके साथ ही सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर व इसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.
UP Weather Update: बारिश से यूपी में बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे व कोल्ड डे की चेतावनी - यूपी मौसम परिवर्तन
यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में सोमवार को घने कोहरे व कोल्ड डे कंडीशन की जारी की चेतावनी. रविवार को राजधानी लखनऊ में रिकॉर्ड किया गया 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान.
यह भी पढ़ें- UP Corona Update: सोमवार सुबह मिले कोरोना के 9 हजार नए मरीज, 2 की मौत
राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. दिन में बारिश नहीं हुई लेकिन बादल छाए रहने के कारण धूप की किरणें अपना असर नहीं दिखा सकी. जिसकी वजह से दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.
लखनऊ
रविवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर मध्यम व घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर सिटी
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21.6 रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण यूपी में मौसम परिवर्तन हुआ था. जिसकी वजह से शुक्रवार से बारिश हो रही है. बारिश 25 जनवरी तक पूर्वी तथा पश्चिमी यूपी के आइसोलेटेड स्थानों पर जारी रहेगी. 26 जनवरी से मौसम सूखा रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 26 व 27 जनवरी को शीतलहर चलने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप