लखनऊःपश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो गया है. जिसके कारण कड़ाके की ठंड के बीच 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश में जारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. खेत में सरसों, मटर, हरी सब्जियां व अन्य दलहनों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. वहीं आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों तक प्रदेश में बारिश जारी रहेगी. 2 दिन से जारी बारिश से गली मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
इन जिलों में हुई बारिश
रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सबसे अधिक बारिश हुई, यहां पर 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा बरेली में 16, शाहजहांपुर में 10, मेरठ में 16, आगरा में 7, अलीगढ़ में 4, रायबरेली में 5, सुल्तानपुर में 6, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 2, हरदोई में 3 व लखनऊ में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच 13 जनवरी तक होगी बारिश! - यूपी मौसम विज्ञान विभाग
यूपी में मौसम परिवर्तन की वजह से 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश. कड़ाके की ठंड के बीच लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों को हुआ नुकसान. खेत में सरसों, मटर, हरी सब्जियां व अन्य दलहनों की बर्बाद हो रही फसल. बिजनौर जिले में 40 मिलीमीटर के साथ दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश.
लखनऊ में शनिवार से आसमान में काली घटाएं छाई हैं. वहीं लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण गलियों में कीचड़ व जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. भारी बारिश के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. रविवार को भी सुबह से ही बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश जारी रही. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. बादल छाए रहने के कारण दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए जिससे ठंडक में इजाफा हुआ है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम में आद्रता अधिकतम 98% तथा न्यूनतम 81% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 13 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद मौसम साफ होगा. मौसम साफ होने के दो-तीन दिन बाद तापमान में गिरावट होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप