लखनऊ:भीषण गर्मी से बेहाल यूपी के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सूबे के कई जिलों में तापमान बीते दिनों की अपेक्षा कम हुआ है, इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. वहीं, इस बार प्रदेश में गर्मी ने पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त कर नए रिकार्ड बनाए हैं. इसके चलते यूपी में लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. साथ ही देश के सबसे गर्म स्थानों में यूपी के शहर सबसे ऊपर रहे तो आज राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में हुई गिरावट, जानें अपने शहर का मौसम - aaj ka mausam
भीषण गर्मी से बेहाल यूपी के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सूबे के कई जिलों में तापमान बीते दिनों की अपेक्षा कम हुआ है, इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. वहीं, इस बार प्रदेश में गर्मी ने पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त कर नए रिकार्ड बनाए हैं. इसके चलते यूपी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही देश के सबसे गर्म स्थानों में यूपी के शहर सबसे ऊपर रहे तो आज राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
आज का मौसम
आज लखनऊ में 38, आगरा में 32, प्रयागराज में 33, वाराणसी में 31 व कानपुर में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. यूपी में शनिवार की सुबह हल्के बादलों के बाद दोपहर में धूप निकलने की संभावना है. वहीं रात को मौसम साफ रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप