लखनऊ :उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रहे हैं तो रात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक है, जिसके कारण रात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 48 घंटों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्म हवा चलने की चेतावनी जारी की है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
अरब सागर से उत्पन्न हुए बिपरजाॅय तूफान का गुरुवार को गुजरात के कच्छ में लैंडफॉल हुआ. जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश में शनिवार से दिखना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार व सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने तथा तेज हवा चलने के आसार हैं. तूफान के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी, जिससे संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होगी.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को मुख्यतः आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. दिन में गर्म हवाएं भी चलती रहीं. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.