लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जारी है. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के लगभग 33 जिलों में सूखे जैसे हालात हैं. कुछ इलाकों में तो सामान्य बारिश के सापेक्ष 20 प्रतिशत ही बारिश हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कम बारिश होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. वहीं, किसानों के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने खुशखबरी दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 28 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्रफल राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों पर पड़ रहा है, जोकि दक्षिणी पाकिस्तान उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के आइसोलेटड स्थानों पर 28 से लेकर 30 जुलाई तक भारी बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उरई जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां पर 31 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा आगरा में 26 मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 1 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 2 मिलीमीटर और इटावा में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
इसे भी पढ़े-प्रयागराज: आसमानी आफत से दो दिन में 10 की मौत, किसानों में दहशत
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा
आगरा में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत