उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने और हिमालय पर्वत पर पश्चिम दिशा की स्थिति उत्पन्न होने के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश व कुछ में हल्की बारिश का सिलसिला 4 अगस्त तक जारी रहेगा.

etv bharat
बारिश का अलर्ट

By

Published : Aug 1, 2022, 7:36 AM IST

लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून के साथ-साथ हिमालय पर उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश लगातार जारी है. बारिश का यह सिलसिला 4 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है. पिछले चार-पांच दिनों से जारी बारिश बारिश के आंकड़ों में कुछ सुधार तो जरूर किया है. लेकिन अभी तक बारिश सामान्य से लगभग 46% कम हुई है.

उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में सामान्य से हुई कम बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के 1 जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है वही 8 जिले में सामान्य बारिश तथा 44 जिलों में कम बारिश व 22 जिलों में अत्यधिक कम बारिश रिकॉर्ड की गई। रविवार को उत्तर प्रदेश में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि सामान्य बारिश 6.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 42% अधिक है.

इन जिलों में हुई बारिश
रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में लगभग 30 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि सामान्य बारिश 7.4 के सापेक्ष 302% अधिक है। इसके अलावा अयोध्या में 10, बलिया में 10, बलरामपुर में 11, बाराबंकी में 17, चित्रकूट में 16, देवरिया में 12, गोंडा में 20, लखनऊ में 13, महाराजगंज 12, प्रयागराज में 12, सीतापुर 20, सुल्तानपुर में 18, औरैया में 11, बरेली में 12, बिजनौर में 13, बुलंदशहर में 16, फिरोजाबाद में 11, हापुड़ में 16, जालौन में 10, काशीराम नगर में 10, महामाया नगर में 12, मेरठ में 26, मुरादाबाद में 16, मुजफ्फरनगर में 29, संभल में 22, शामली में 23, सहारनपुर में 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य कई जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर,आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

आज का मौसम हाल
इसे भी पढ़े-चांदी के दाम में भारी उछाल, एक क्लिक में जानें क्या है आज सोने का भाव

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही। कुछ देर के लिए चटक धूप भी निकली. शाम के समय हल्की उमस भरी गर्मी से लोग परेशान लिखें.अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड चाहिए जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details