उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजधानी लखनऊ सहित 26 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

By

Published : Aug 18, 2023, 12:07 PM IST

यूपी में मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 26 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
up weather update यूपी में मौसम मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश यूपी में मौसम विज्ञान

लखनऊ:यूपी में मौसम विज्ञान विभाग में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत दो दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश तथा बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग ने लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, चित्रकूट, बांदा तथा इनके आसपास के जिलों में माध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

सहारनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, प्रयागराज ,कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी मे गरज चमक के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 1.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो 77% कम है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 15 मिलीमीटर, महाराजगंज में 36 मिलीमीटर, लखनऊ में 3 मिलीमीटर, वाराणसी में 18 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में चार बलिया में 3 मिलीमीटर, जालौन में 27 मिलीमीटर, झांसी में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दोपहर से ही आसमान में बादल छा गए थे. कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई.

सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. सुबह के समय उमस भरी गर्मी से लखनऊ वासी परेशान दिखे. वहीं दोपहर बाद से कई जगहों पर हल्की बारिश होने और हवा चलने के कारण मौसम सुहाना हो गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. (up weather update)

ये भी पढ़ें- काशी में सीएम योगी ने किया Y20 समिट का शुभारंभ, 20 देशों के 150 डेलीगेट्स ले रहे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details