लखनऊ/झांसी: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही गर्मी से पशु-पक्षी भी परेशान हैं. जून के प्रथम सप्ताह से ही अधिकतम पारे में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी बुधवार (8 जून) को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
2022 की गर्मी ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. मार्च के प्रथम दूसरे सप्ताह से शुरू हुई गर्मी में मार्च व अप्रैल में गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं, मई माह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण वायुमंडल में हुए परिवर्तन से कुछ जगहों पर बारिश होने वह तेज हवा चलने से भीषण गर्मी से राहत मिली थी. जून माह शुरू होते ही एक बार फिर से तापमान में वृद्धि हुई है और भीषण गर्मी पड़ रही है.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम के बारे में जानकारी देते संवाददाता. गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, आइसोलेटेड स्थानों पर गर्म हवाएं चलती रहेंगी. आने वाले 3-4 दिनों बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं-UP weather Today: घर के बाहर निकलने से पहले जानें कैसा है आपके शहर का मौसम