लखनऊ:उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. जून के प्रथम सप्ताह से ही अधिकतम पारे में एक बार फिर से उछाल आया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार (7 जून) को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उमस भरी भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
UP Weather Update: यूपी में कड़कड़ाती धूप से लोग बेहाल, जानें आज का मौसम - यूपी लेटेस्ट न्यूज
उत्तर प्रदेश में फिर से गर्मी कहर बरपा रही है. तेज धूप से लोग परेशान हो गए हैं. कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच रहा है. सूरज की तपस से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5-6 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा.
UP Weather Update
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 5 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हीटवेव कंडीशन जारी रहेगी.
Last Updated : Jun 7, 2022, 7:54 AM IST