लखनऊ:रविवार को उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई. भारी बारिश से प्रमुख सड़कों और गली-मोहल्लों में जलभराव हो गया. लखनऊ के गोमती नगर में लोहिया हॉस्पिटल के पास जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, नगर निगम के दावों की भी पोल खुलती नजर आई. जलनिकासी की संपूर्ण व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को समान्य बारिश 7 मिमी के मुकाबले 10.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जोकि सामान्य बारिश से 52 प्रतिशत अधिक है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
रविवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सबसे अधिक 67.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 14 मिलीमीटर, कानपुर में 13 मिलीमीटर, कानपुर नगर में 30.4 मिलीमीटर, बांदा में 30 मिलीमीटर, सुल्तानपुर में 30 मिलीमीटर, रायबरेली में 67 मिलीमीटर, झांसी में 20 मिलीमीटर, उरई में 30 मिलीमीटर, हमीरपुर में 19 मिलीमीटर, मेरठ में 3 मिलीमीटर, आगरा में 41.3 मिली मीटर, अलीगढ़ में 15.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अन्य कई जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
रविवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश हूई. इससे राजधानी की कुछ गलियों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश मे सामान्य से 52 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गर्जना के साथ आइसोलेटेड स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
इसे भी पढ़े-बारिश में महंगी हुई सब्जियां, जानें आज का भाव
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत