उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी - thunderstorm in Uttar Pradesh

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश हल्की रहने की संभावना है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है.

Etv Bharat
गरज चमक के साथ हल्की

By

Published : Aug 13, 2022, 9:05 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार सुस्त होने से पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, कुछ स्थानों पर तेज धूप भी खिली हुई है.उत्तर भारत में इस बार मानसून कुछ खास असर नहीं दिखा पाया है. यूपी, बिहार, झारखंड सहित पश्चिम बंगाल जैसे राज्य मानसून की कमी का सामना कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह दर सप्ताह हुई बारिश का रिकॉर्ड

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक 72 प्रतिशत कम, 20 से 27 जुलाई तक 53% कम, 27 से 3 अगस्त तक 46% कम, 3 अगस्त से 10 अगस्त तक 45 % कम बारिश रिकॉर्ड की गई.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक 59% कम, 20 जुलाई से 27 जुलाई तक 49% कम, 27 जुलाई से 3 अगस्त तक 40% कम, 3 अगस्त से 10 अगस्त तक 38% कम बारिश रिकॉर्ड की गई.

आंकड़ों से स्पष्ट है कि, उत्तर प्रदेश के जुलाई माह से ही सामान्य बारिश के मुकाबले काफी कम हो रही है. यह रिकॉर्ड आगे भी बरकरार है. इसके कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

प्रमुख शहरों का तापमान

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-UP Vegetable Rate Today: बारिश में महंगी हुई सब्जियां, जानें आज का भाव

कानपुर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है।

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से मानसून की रफ्तार सुस्त होने के कारण उत्तर प्रदेश में बहुत ही हल्की बारिश हुई है. शनिवार को भी आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. रविवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटड स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details