उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कानपुर और सोनभद्र सबसे ठंडा, पारा पहुंचा 2 डिग्री सेल्सियस - लखनऊ का मौसम

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

यूपी मौसम
यूपी मौसम

By

Published : Jan 8, 2023, 10:19 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में चल रहा है. पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार कमी रिकॉर्ड की जा रही है. सुबह व शाम के समय घना कोहरा प्रदेश को अपनी आगोश में ले रहा है. वहीं, इसी के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जोकि ठंड में इजाफा कर रही हैं. बढ़ती ठंड से प्रदेशवासियों को अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 9 जनवरी तक घना कोहरा तथा कोल्ड कंडीशन जारी रहेगी. पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत लहर का प्रकोप भी जारी रहेगा. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर और सोनभद्र सबसे ठंडा जिला रहा. दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ बहराइच जिले में अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सबसे कम है.

कम तापमान वाले जिले

पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में ठंड बड़ी है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है. शनिवार को अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, आगरा में 3 डिग्री, मेरठ में 4 डिग्री, मुजफ्फरनगर 3 डिग्री, शाहजहांपुर 4 डिग्री, उरई 4 डिग्री, झांसी 4 डिग्री, बस्ती 5 डिग्री, रायबरेली 5 डिग्री, अयोध्या 5 डिग्री, सुल्तानपुर 5 डिग्री, फतेहपुर 3 डिग्री, प्रयागराज 5 डिग्री, इटावा 4 डिग्री और लखनऊ 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 0 हो गई. इसके कारण यातायात के सभी साधनों को अपने तय समय से विलंबित होना पड़ा. शनिवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. इसके कारण ज्यादातर लोग घरों में रहने को मजबूर हुए. बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी चौराहों व रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.

दोपहर के समय हल्की धूप खिली. लेकिन, तेज हवाओं के चलते धूप का असर बहुत कम महसूस किया गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में 3.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग ने कोल्ड डे का जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है.

कोल्ड ड्रिंक औरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, हापुड़, लखीमपुर खीरी, गौतम बुध नगर, हाथरस, कासगंज, गाजियाबाद में कोल्ड डे रहने का अलर्ट जारी किया है.

घने कोहरे का अलर्ट

महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ,आगरा, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

राजधानी लखनऊ समेत 34 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग में कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, संभल, बदायूं, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा इसके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहेगी. शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें:कासगंज में घने कोहरे में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details