लखनऊ:उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में चल रहा है. पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार कमी रिकॉर्ड की जा रही है. सुबह व शाम के समय घना कोहरा प्रदेश को अपनी आगोश में ले रहा है. वहीं, इसी के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जोकि ठंड में इजाफा कर रही हैं. बढ़ती ठंड से प्रदेशवासियों को अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 9 जनवरी तक घना कोहरा तथा कोल्ड कंडीशन जारी रहेगी. पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत लहर का प्रकोप भी जारी रहेगा. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर और सोनभद्र सबसे ठंडा जिला रहा. दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ बहराइच जिले में अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सबसे कम है.
कम तापमान वाले जिले
पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में ठंड बड़ी है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है. शनिवार को अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, आगरा में 3 डिग्री, मेरठ में 4 डिग्री, मुजफ्फरनगर 3 डिग्री, शाहजहांपुर 4 डिग्री, उरई 4 डिग्री, झांसी 4 डिग्री, बस्ती 5 डिग्री, रायबरेली 5 डिग्री, अयोध्या 5 डिग्री, सुल्तानपुर 5 डिग्री, फतेहपुर 3 डिग्री, प्रयागराज 5 डिग्री, इटावा 4 डिग्री और लखनऊ 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 0 हो गई. इसके कारण यातायात के सभी साधनों को अपने तय समय से विलंबित होना पड़ा. शनिवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं. इसके कारण ज्यादातर लोग घरों में रहने को मजबूर हुए. बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी चौराहों व रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
दोपहर के समय हल्की धूप खिली. लेकिन, तेज हवाओं के चलते धूप का असर बहुत कम महसूस किया गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में 3.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कोल्ड डे का जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है.