उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update: यूपी में दो दिन तेज हवा के साथ होगी बारिश, ठंड से मिल सकती है राहत - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में शनिवार व रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. बारिश होने के बाद एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी होने के आसार हैं. इससे प्रदेशवासियों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

etv bharat
यूपी में दो दिन तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

By

Published : Jan 22, 2022, 12:19 PM IST

लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में शनिवार व रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. बारिश होने के बाद एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी होने के आसार हैं. इससे प्रदेशवासियों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते हुआ है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सुबह व शाम घने कोहरे के चलते यातायात रेंगने पर मजबूर है तो कई रेलगाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. बारिश होने के बाद एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. फिलहाल उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है. शुक्रवार को कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

लखनऊ में शुरू हुई बारिश

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई होने के साथ दिन में हल्की धूप निकली. बढ़ते तापमान से लखनऊवासियों को ठंड से कुछ राहत मिली है. हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. शनिवार की सुबह से ही लखनऊ में बारिश शुरू हो गई. जो कि रुक-रुक लगातार जारी है. फिलहाल प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड से प्रदेशवासी ऊब चुके हैं. लोगों का कहना है कि भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है, काम धंधे ठीक से नहीं चल रहे हैं.

यूपी के कुछ प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शनिवार को बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर: जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी: जिले में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज:जिले में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

यह भी पढ़ें-बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता, आलू और सरसों की फसल को नुकसान


कानपुर नगर:महानगर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है.

मेरठ: जिले में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन हुआ है. उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में शनिवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा, उसके बाद तेज हवाओं में कमी आएगी. हल्की बारिश 24 जनवरी तक हो सकती है. बारिश होने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details