लखनऊ: प्रदेशवासियों को अभी और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आने वाले 7 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान में दो से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी, जिससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है. प्रदेश में 13 अप्रैल तक 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो इन 7 दिनों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. कुछ जिलों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं, इन जिलों में यदि 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होती है तो अधिकतम तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सतह पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से धूल भरी हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.