लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी जारी है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तथा कुछ जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच गया है. लगातार बढ़ते पारे तथा गर्म हवाओं से आम जनमानस अस्त-व्यस्त है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, हालांकि मानसून बिहार तक पहुंच गया है, लेकिन अभी मानसून अपना असर नहीं दिखा पा रहा है. जिसके कारण बिहार में भी मानसूनी बारिश शुरू नहीं हो पाई है. प्रदेशवासियों को मानसूनी बारिश के लिए अभी एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है. मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में चल रही भीषण गर्म हवाओं से प्रदेशवासियों को निजात मिलेगी. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा था, जहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं बिजनौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान