उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए अन्य जिलों का हाल - मौसम विभाग

यूपी के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 11:57 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी जारी है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तथा कुछ जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच गया है. लगातार बढ़ते पारे तथा गर्म हवाओं से आम जनमानस अस्त-व्यस्त है.


मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, हालांकि मानसून बिहार तक पहुंच गया है, लेकिन अभी मानसून अपना असर नहीं दिखा पा रहा है. जिसके कारण बिहार में भी मानसूनी बारिश शुरू नहीं हो पाई है. प्रदेशवासियों को मानसूनी बारिश के लिए अभी एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है. मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में चल रही भीषण गर्म हवाओं से प्रदेशवासियों को निजात मिलेगी. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा था, जहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं बिजनौर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ :राजधानी में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. सोमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. दोपहर के समय बादलों की आवाजाही हो सकती है, अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम का हाल


कानपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.

गर्मी का सितम
पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी
प्रदेश में भीषण गर्मी

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.






मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों से किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है, वहीं आगामी 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी.'

यह भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details