उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update: कोहरे व ठंडी हवाओं से ठिठुरा उत्तर प्रदेश, एक क्लिक पर जानें अपने शहर का हाल - up meteorological department

यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Severe cold in UP). घना कोहरा व दिन में चल रही शीतलहर से लोगों का हाल हुआ बेहाल. लखनऊ में बीते 3 दिनों में दर्ज की जा रही है लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सूखा रहेगा मौसम, बारिश की संभावना नहीं.

up weather update
up weather update

By

Published : Jan 17, 2022, 1:23 PM IST

लखनऊःयूपी में कड़ाके की ठंड (Severe cold in UP) पड़ रही है. सुबह व शाम घना कोहरा व दिन में चल रही शीतलहर ने मौसम को और भी ठंडा बना दिया है. इससे आम जनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे की वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं. वहीं दिन में भी तापमान गिरता जा रहा है. सुबह निकलने वाला सूरज बादलों व ठंडी हवाओं के कारण अपना असर नहीं छोड़ पा रहा, जिससे दिन में भी ठंडक बढ़ गई है.

राजधानी लखनऊ में पिछले 3 दिनों से लगातार तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. गलन व सर्द हवाओं से लोगों की हालत खराब है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. सुबह व शाम घना कोहरा पड़ने के साथ ही दिन में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने की कोविड समीक्षा बैठक, टीईटी परीक्षा पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश, ये भी दिए ये निर्देश


प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ में बीते 3 दिनों में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 6.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है, जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो कि रविवार को घटकर 15.3 डिग्री सेल्सियस हो गया है. यह सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विज्ञान विभाग (UP Meteorological Department) के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर
गोरखपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां सामान्य 3 डिग्री व अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. यूपी के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में सर्द हवाएं चलने के साथ ही सुबह व शाम घना कोहरा पड़ेगा. मौसम सूखा है बारिश की संभावना नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details