लखनऊ :पिछले 48 घंटों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार सुस्त होने से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई है. कुछ इलाकों में तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी में वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी एक-दो दिन तक अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. उसके बाद मानसून एक बार पुनः सक्रिय होगा, जिससे पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी. वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में एक दो जगह भारी बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. धूप निकलने से दिनभर उमस वाली गर्मी बरकरार रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. आसमान साफ रहेगा. तेज धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज :जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.