लखनऊः उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले घने कोहरे की चपेट में है. दिन में धूप न निकलने के कारण सर्दी का सितम जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने से सर्दी में और अधिक इजाफा हुआ है. शाम के समय गलन भरी सर्दी जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. शाम को भी कई इलाकों में कोहरा घना होने के साथ ही ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ाएंगी. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और अधिक कमी होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
घने कोहरा की संभावना इस क्षेत्र में अधिक है
आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र.
इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, आगरा, अलीगढ़, औरैया, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, संभल, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, फैजाबाद में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. इसके बाद बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया. राजधानी लखनऊ में रुक-रुक कर दिन में कई बार व शाम को भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई दिन में धूप न खिलने से ठंडक में इजाफा हुआ. वहीं शाम के समय ठंडी हवाएं भी चलती रही. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है वह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा दिन में बादलों की आवा जाही रहेगी अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.