लखनऊः उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है. शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चली. राजधानी लखनऊ में भी रात से कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई. अचानक हुई इस बारिश से ठंडक में इजाफा होने के साथ ही प्रदूषण कम होने से राहत मिली. वहीं, आज भी कई जिलों में अयोध्या समेत कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने तथा मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हुई बारिश
शाहजहांपुर में तीन मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 2.4 मिली मीटर, मेरठ में 1.6, अलीगढ़ में 1 मिली मीटर तथा बिजनौर व आगरा में भी हल्की बारिश रिकार्ड की गई,
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही, दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है, वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ रहेगा. दिन में कुछ स्थानों पर धूल भरी हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से परिवर्तन हुआ है. आज भी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई है. कुछ जगहों पर धूल भरी हवाएं चलेंगी आने वाले एक-दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की जाएगी. इसके बाद धीरे-धीरे फिर तापमान में कमी होना शुरू हो जाएगी.
ये भी पढे़ंः यूपी की मुस्कान बनीं देश की टॉप वूमेन कोडर, 60 लाख के पैकेज पर इस कंपनी ने किया हायर
ये भी पढ़ेंः आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने दी जान, सुसाइड नोट में चार लोगों पर आरोप, लिखा- योगीजी इन्हें आसाराम की जेल में रखें