उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा

यूपी में शुक्रवार को कई जिलों में हुई बारिश से सर्दी में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. चलिए जानते हैं मौसम के हाले के बारे में.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 7:10 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः यूपी में शुक्रवार को सुलतानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हुई बारिश से सर्दी में इजाफा हो गया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

यूपी में आज भी बारिश की संभावना.

सुल्तानपुर में भारी बारिश
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 6.6 मिली मीटर, कानपुर देहात में एक मिलीमीटर ,कानपुर नगर में 2 मिलीमीटर, वाराणसी में 2 मिलीमीटर, प्रयागराज में 2 मिलीमीटर, सुल्तानपुर में 33 मिमी रायबरेली में 10 मिलीमीटर, हमीरपुर में 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हुई.

यूपी के कई जिलों में बारिश ने बढ़ाई सर्दी.

वहीं, पश्चिमी विछोभ के कारण मौसम में नमी व्याप्त है जिससे सुबह-शाम के समय घना कोरा छाया हुआ है. कहीं-कहीं विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई जिसके कारण यातायात के साधनों पर ब्रेक लगा है. सड़क मार्ग हो चाहे रेल मार्ग चाहे वायु मार्ग सभी यातायात के साधनों पर कोहरे ने ब्रेक लगाई है जिससे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी के कई जिलों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.
इन जिलों में घने कोहरे की संभावनाआगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र. प्रमुख शहरों का मौसम

लखनऊःराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. वही दिन में बादलों की आवाजाही रही दोपहर होते ही काले बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया, कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई जो कि रुक-रुक कर कई बार होती रही. दिन में बारिश होने व हल्की हवा चलने से गलन भरी सर्दी से लखनऊ वासियों को परेशान होना पड़ा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 17 न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.


गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में मुख्यतः मौसम शुष्क रहेगा, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. आइसोलेटेड स्थान पर सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा आने वाले 5 दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं आएगा.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में डेढ़ टन वजन वाली श्याम रंग की 51 इंच ऊंची होगी भगवान राम की प्रतिमा, जानिए खासियत

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी में तैयार 1008 छिद्र वाले कलश का होगा इस्तेमाल, ये है खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details