लखनऊः मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए गए है. दिन के समय निकलने वाली धूप का असर भी कम हुआ है. गुरुवार को मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वहीं, बढ़ी हुई ठंडक को देखते हुए जिला प्रशासन में तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री ने सभी गरीबों को कंबल वितरण करने के लिए लगभग 27 करोड़ रुपए का बजट भी पास किया है. इसके साथ ही नगर निगम रैन बसेरे को चुस्त दुरुस्त बनाने तथा अलाव की व्यवस्था करने में भी जुड़ गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में ठंडक के साथ गलन भी बढ़ेगी.
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हो सकती बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर ,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच ,सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, हमीरपुर, बलरामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत तथा उनके आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
राजधानी लखनऊ में छाया घना कोहरा
शुक्रवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाको में घना कोहरा छाया रहा. कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी लगभग 200 से 300 मी हो गई. सड़कों पर भी घना कोहरा छाया होने की वजह से वाहन रेंगते से नजर आए।.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा और धूप खिली. अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रही. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेगा.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.।
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज व कल गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. उसके बाद धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि और धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार
यूपी में आज बारिश का अलर्ट: शाम से ही घना कोहरा, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा: 27 करोड़ के कंबल बांटेगी योगी सरकार - यूपी आज का मौसम
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है. वहीं, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. चलिए जानते हैं मौसम का हाल.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 22, 2023, 9:22 AM IST
|Updated : Dec 22, 2023, 12:22 PM IST
Last Updated : Dec 22, 2023, 12:22 PM IST