लखनऊः बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न मिचौंग तूफान के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में भी आंशिक असर पड़ा है. इसके कारण उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है. साथ ही दिन भर बादल छाए रहने से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. वहीं, कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेगी. तूफान का असर आज से खत्म होने की संभावना है जिससे वहीं 8 दिसंबर से उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, सबसे यूपी का सबसे ठंडा शहर मेरठ रहा. वहीं, वाराणसी में भी सुबह से बारिश शुरू हो गई. दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. काशी में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वाराणसी में सुबह से ही हो रही बारिश. वाराणसी में बारिश के चलते सर्दी बढ़ी. इन जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने प्रयागराज, संत रवि दास नगर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ,सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, अचानक 3 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फ़तेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, में हलकी वर्षा की संभावना है.
गोरखपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश. गोरखपुर में हो रही हल्की बारिश
तूफान के आंशिक असर कारण गुरुवार को गोरखपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश जारी है जिससे ठंडक में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर के आसपास भी मौसम में बदलाव हुआ है. कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं.
लखनऊ में रात में ही धुंध धीरे-धीरे बढ़ने लगी. प्रमुख शहरों के तापमान राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्का कोर छाया रहा दिन में आसमान साफ रहे कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही जारी रही. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गुरुवार सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा छाया हुआ है. दिन में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 26 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के कोहरे के आगोश में शाम ढलते ही आने लगी सड़कें. मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है,
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जरा चमक के साथ बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कल से 7 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दूल्हे की अनोखी सवारी; कार को हेलीकॉप्टर बनाकर निकाली बरात, देखने उमड़ी भीड़
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में पति ने पत्नी से किया दुष्कर्म, पांच महीने बाद मुकदमा दर्ज, दोनों रहते हैं अलग-अलग