यूपी में विजिबिलिटी जीरो : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर, उड़ानें-ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित - मौसम विज्ञान विभाग
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी का सितम जारी है. मंगलवार को राजधानी (up weather update 26 December) समेत कई जिलों में घना कोहरा रहा. घने कोहरे के चलते कई रेल गाड़ियों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
लखनऊ :उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंडक के साथ-साथ कोहरे में भी वृद्धि हुई है. मंगलवार सुबह के समय कई शहर कोहरे की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं. राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह जोरदार कोहरा छाया रहा. कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी भी शून्य हो गई. मौसम विज्ञान विभाग ने तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी. मंगलवार को सुबह प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से वाहनों के रफ्तार में ब्रेक लगने के साथ ही हवाई यातायात पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. कई उड़ानें अपने तय समय से विलंबित चल रही हैं. इसके साथ ही साथ कई रेल गाड़ियों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
यूपी में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई टेंशन
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ रहा है. आने वाले दो दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ है. ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. दिन के समय में मौसम साफ है. धूप खिलने से तापमान सामान्य बना हुआ है.
यूपी में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई टेंशन
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल मोहन सिंह ने बताया कि 'वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना से अति सघन कोहरा दर्ज किया गया. इस पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही निचले क्षोभमंडल में नमी की प्रचुरता एवं स्थिरता के फलस्वरुप आगामी एक से दो दिनों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा पड़ने के कारण सतही दृश्यता 200 मीटर से नीचे चली जाने तथा कहीं-कहीं अति सघन कोहरे के कारण यह 50 मीटर से भी नीचे चली जाने की संभावना है. इस दौरान सतही स्तर पर पुरवा हवा के प्रभाव से तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के कारण इनके सामान्य से ऊपर बने रहने की संभावना है.'
उड़ानें बुरी तरह प्रभावित : खराब मौसम का असर राजधानी लखनऊ से उड़ने वाले विमान यातायात पर भी पड़ा, जिसके कारण कई विमान अपने निर्धारित समय से विलंबित रहे. कोहरे की वजह से लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या आई एक्स 2773, 40 मिनट लेट, इंडिगो की लखनऊ से अमृतसर जाने वाली विमान संख्या 6e 6164 अपने निर्धारित समय से 7:15 के बजाय 9:51 पर उड़ी, वहीं इंडिगो की ही दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6e 2026 अपने निर्धारित समय सुबह 7:35 के बजाय 10:17 कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या 6e 505 अपने निर्धारित समय सुबह 7:45 के बजाय 9:45, मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 6e2238 अपने निर्धारित समय 8:00 बजे के बजाय 10:00 बजे, रांची जाने वाली उड़ान संख्या 6e 6521 अपने निर्धारित समय 8:30 की बजाय 10:36, दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या ए 5552 अपनी निर्धारित समय 8:35 के बजाय 10:33 पर उड़ान भर सकी.