लखनऊः उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के उत्तरी तथा मध्यवर्ती हिस्सों में कोल्ड डे से अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति उत्पन्न हो गई. वही प्रदेश की कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगरा एवं प्रयागराज में सुबह के समय जीरो विजिबिलिटी रही जबकि लखनऊ में विजिबिलिटी 50 मीटर रिकॉर्ड की गई. बीते 24 घंटे में आगरा सबसे ठंडा जिला रहा. पिछले 24 घंटे में आगरा सबसे अधिक ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण ठंडक की चपेट में है. घना कोहरा के साथ ही दिन में सूरज की किरणों का असर कम होने के कारण कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग में शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में घने कोहरे तथा 16 जिलों में कोल्ड डे कंडीशन रहने की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे में आगरा सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
ये जिले कोल्ड डे की चपेट में
लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर, कोल्ड डे तथा कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, अत्यधिक कोल्ड डे की चपेट में रहे।
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है.
इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
लखनऊःराजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण विजिबिलिटी 50 मीटर रिकॉर्ड की गई वही दिन में भी धुंध छाई रहने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चलती रही जिससे अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. दोपहर के समय हल्की धूप खिली लेकिन ठंडी हवाओं ने धूप को बेअसर साबित कर दिया. शाम होते ही एक बार फिर पूरा शहर घने कोहरे की चपेट में आ गया और ठंडी हवाएं चलती रही जिससे राजधानी वासियों को भीषण ठंडक का दंश झेलना पड़ा. ज्यादातर लोग शाम के समय अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर रहे. शुक्रवार को भी सुबह के समय राजधानी लखनऊ मे घना कोहरा छाया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में लुढ़का पारा
लखनऊःराजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस कम है, यह सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई. न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
हरदोईःहरदोई में गुरुवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की बुधवार के मुकाबले 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है यह सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान मे 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
लखीमपुर खीरीःलखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है न्यूनतम तापमान में भी बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
बहराइचःबहराइच में अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान में भी बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
फर्रुखाबादःफर्रुखाबाद जिले में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है वह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बरेलीःबरेली के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस काम है.
मुरादाबादःमुरादाबाद में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है,