लखनऊ :उत्तर प्रदेश इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है. प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में ज्यादातर जगह कोहरा छाया हुआ है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही थीं. जिससे ठंडक में काफी इजाफा हुआ था. कुछ जिलों में न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया था. फिलहाल हवाओं में परिवर्तन के कारण पारे में वृद्धि हुई है. जानकारों के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में अधितम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. कोहरा गिरने से किसानों को काफी राहत मिलेगी. गेहूं की फसल के लिए कोहरा गिरना लाभदायक होता है.
इन जिलों में कोहरे की चेतावनी :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा :जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, पश्चिमी विछोभ मध्य छोभ मंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर पूर्व उत्तर पूर्व की ओर चला गया है. इसके प्रभाव से आने वाले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. ज्यादातर इलाकों में माध्यम से लेकर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : बहुत जाड़ा है: सांय-सांय चलीं ठंडी हवाएं, कोहरे में गुम हुई सड़कें, अलाव बेअसर; अयोध्या सबसे ठंडी
यह भी पढ़ें : हूहूहू...! किटकिटाने वाली सर्दी तो अभी बाकी है, पुरानी कहावत कर रही ये इशारा, अयोध्या सबसे ठंडी