लखनऊःउत्तर प्रदेश में ठंडक के साथ अब कोहरा भी परेशान करने लगा है. प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर सुबह के समय देखी जा रही है. 23 दिसंबर की सुबह प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना से अति सघन कोहरा दर्ज किया गया. इस कारण कानपुर और हमीरपुर में न्यूनतम दृश्यता शून्य हो गई जबकि वहीं उरई एवं फुर्सतगंज में यह 20 मीटर; लखनऊ में 50 मीटर तथा आगरा, बलिया, बांदा एवं प्रयागराज में यह 100 मीटर रही. पिछले 24 घंटे में अयोध्या उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने सभी नगर निगमन व नगर निकाय से रैन बसेरे को दुरुस्त करने तथा गरीबों को कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है की ठंड में कोई भी सड़कों पर सोता ना मिले. साथ ही साथ-सभी गरीबों को समय से कंबल वितरण किया जाए.
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
लखनऊ ,कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट कौशांबी मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, जालौन, हरदोई ,मैनपुरी, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, इटावा, आगरा, मेरठ, तके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.
लखनऊःराजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.