उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहुत जाड़ा है: सांय-सांय चलीं ठंडी हवाएं, कोहरे में गुम हुई सड़कें, अलाव बेअसर; अयोध्या सबसे ठंडी

यूपी में सर्दी का सितम जारी है.घने कोहरे के आगोश में ज्यादातर जिले हैं. वहीं, पारा लुढ़कने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 10:19 AM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में ठंडक के साथ अब कोहरा भी परेशान करने लगा है. प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर सुबह के समय देखी जा रही है. 23 दिसंबर की सुबह प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना से अति सघन कोहरा दर्ज किया गया. इस कारण कानपुर और हमीरपुर में न्यूनतम दृश्यता शून्य हो गई जबकि वहीं उरई एवं फुर्सतगंज में यह 20 मीटर; लखनऊ में 50 मीटर तथा आगरा, बलिया, बांदा एवं प्रयागराज में यह 100 मीटर रही. पिछले 24 घंटे में अयोध्या उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने सभी नगर निगमन व नगर निकाय से रैन बसेरे को दुरुस्त करने तथा गरीबों को कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है की ठंड में कोई भी सड़कों पर सोता ना मिले. साथ ही साथ-सभी गरीबों को समय से कंबल वितरण किया जाए.

इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
लखनऊ ,कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट कौशांबी मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, जालौन, हरदोई ,मैनपुरी, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, इटावा, आगरा, मेरठ, तके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.

लखनऊःराजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही निचले क्षोभमंडल में नमी की प्रचुरता एवं स्थिरता के फलस्वरुप आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा पड़ने के कारण सतही दृश्यता 200 मीटर से नीचे चली जाने तथा कहीं-कहीं अति सघन कोहरे के कारण यह 50 मीटर से भी नीचे चली जाने की संभावना है. इस दौरान सतही स्तर पर पुरवा हवा के प्रभाव से तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के कारण इनके सामान्य से ऊपर बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह बोले- पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग का हाथ, कुश्ती चैंपियनशिप का किया ऐलान

ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्म : यूपी पुलिस में 60 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details