उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हूहूहू...! किटकिटाने वाली सर्दी तो अभी बाकी है, पुरानी कहावत कर रही ये इशारा, अयोध्या सबसे ठंडी - UP Weather Update

यूपी में इन दिनों मौसम के तेवर काफी ठंडे है. कोहरे और गलन के बीच जनजीवन अस्तव्यस्त है. आज हम आपको एक कहावत से रूबरू कराने जा रहे हैं. यह कहावत उस दौर की है जब मौसम विज्ञान विभाग नहीं था. तब लोग ऐसी ही कहावतों के आधार पर मौसम का अनुमान लगाते थे. आगे के मौसम के बारे में यह कहावत क्या इशारा कर रही है चलिए जानते हैं.

f
asdf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 9:18 AM IST

लखनऊःअभी तक आप रोज मौसम विभाग के अनुमान और पूर्वानुमान से जुड़ी खबरें पढ़ते आ रहे हैं. क्या आपको पता है कि जब मौसम विभाग नहीं था तब महज स्थानीय कहावतों के आधार पर मौसम का अनुमान लगाया जाता था. यह कहावतें अक्सर सटीक होती थीं. ऐसी ही एक पुरानी कहावत हम आपके लिए लाए हैं. इस कहावत के अनुसार किटकिटाने वाली सर्दी अभी आनी बाकी है.

दरअसल, एक पुरानी कहावत है 'दशहरा से दसरैंया भरा, दिवाली से दिया भर, ग्यारस से फांक भर और संक्रांति से गाड़ी भर ठंड आती हैं.' इस कहावत का अर्थ है दशहरे से सर्दी का दसवां भाग, दिवाली से दिया भर और ग्यारस यानी देवउठनी एकादशी से कद्दू की चौथी फांक के बराबर सर्दी आ जाती है. जब दिन-रात का तापमान बराबर हो जाता है, भीषण सर्दी पड़ने लगती है. फसलों पर पाला पड़ने का डर सताने लगता है तब राहत देने के लिए संक्रांति आती है. इस कहावत के अनुसार सर्दी तो शुरू हो गई है लेकिन किटकिटाने वाला जाड़ा अभी धीरे-धीरे आ रहा है. संक्रांति से पहले तक सर्दी पूरे उफान पर होगी.

बता दें कि इन दिनों सुबह-शाम के समय माध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. तापमान में भी कमी होने के कारण ठंड का अहसास हो रहा है. इसके साथ ही बादलों की आवाजाही से दिन में निकलने वाली धूप भी बेअसर साबित हो रही है. सुबह व शाम के साथ-साथ अब दोपहर भी ठंडी हो रही है. इस दौरान राहगीरो तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


कोहरे ने रोकी यातायात की रफ्तार
घने कोहरे का असर यातायात पर पड़ रहा है. कोहरे के कारण बड़ी संख्या में रेलगाड़िया के समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं कुछ रेलगाड़िया को रद्द भी कर दिया गया है. इसके साथ ही वायु मार्ग पर भी असर होने से कई विमान अपने तय समय से विलंबित चल रही है सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं.

आने वाले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23, 24, 25 दिसंबर तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. 26 व 27 दिसंबर को मौसम संबंधित कोई चेतावनी नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि और कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊःराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में हल्की धूप निकली वहीं दोपहर के समय आसमानों में बादलों ने डेरा जमा लिया. शाम के समय एक बार फिर से कोहरे ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. शनिवार सुबह भी घना कोहरा कई स्थानों पर छाया रहा. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई जो की सामान्य वही न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड आसनों पर घना कोहरा तथा पूर्व उत्तर प्रदेश में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा- शवदाह स्थलों की दुर्दशा सुधारने के लिए कदम उठाए यूपी सरकार, 18 जनवरी को अगली सुनवाई

ये भी पढ़ेंः खेलते-खलते कुएं में गिरे दो बच्चे, बचाने के लिए नवजात को गोद में लेकर मां भी कूदी, 3 की मौत

Last Updated : Dec 23, 2023, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details