लखनऊः पिछले 24 घंटे में प्रदेशवासियों को दिन में आसमान साफ रहने और धूप खेलने से ठंडक से हल्की राहत मिली है. काफी दिनों बाद सूर्य देवता के दर्शन होने से दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे प्रदेशवासियों को दिन के समय होने वाली ठंडक से हल्की निजात मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 50 से अधिक इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं,
पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा वही दिन में आसमान साफ रहा व धूप खिली रही. इससे दिन के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले दिनों पड रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली. अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान मैं 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों के बाद अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. सोमवार व मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाया रहेगा.