लखनऊः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. ज्यादातर जिलों में उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट हुई है. कड़ाके की ठंडक और कोहरा गिरने से आम जनमानस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिन में चल रही हवाओं ने धूप के असर को बेअसर साबित कर दिया है. शाम के समय तापमान गिरने और ठंडी हवा चलने से लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए. पिछले 3 दिनों के दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 5.5°C की उल्लेखनीय गिरावट के साथ 9.8°C तक लुढ़क गया. इस दौरान 5°C के साथ मुजफ्फरनगर प्रदेश में सबसे ठण्डा रहा. वहीं, सबसे अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में बढ़ी सर्दी
मुजफ्फरनगर में 5, बरेली में 5.5, मेरठ में 6.5, बिजनौर में 7.2, रायबरेली में 8.5, सोनभद्र में 9.8, गोरखपुर में 8.8, कानपुर सिटी में 9.4, कानपुर देहात में 9.5, लखनऊ में 9.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ मे सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि इस सीजन का अभी तक का सबसे कम तापमान है. सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एवं चक्रवात के अवशेष का प्रभाव समाप्त होने के साथ ही सतही स्तर पर हवा की दिशा पछुआ/उत्तरी-पश्चिमी हो जाने तथा आसमान से बादल छंटने से रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन बढ़ने के कारण राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज़्यादातर भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है. आगामी 2-3 दिनों के दौरान तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम में आंखें चोरी; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, दहेज के लिए हुई थी महिला की हत्या
यूपी में कड़ाके की ठंड, कोहरा: उत्तर-पश्चिम से आ रहीं बर्फीली हवाओं से लुढ़का पारा, मुजफ्फरनगर सबसे सर्द - यूपी की वेदर रिपोर्ट
यूपी में सर्दी के तेवर बढ़ते ही जा रहे हैं. ठंडी हवाएं सर्दी में लगातार इजाफा कर रही है. चलिए जानते हैं मौसम का हाल.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 12, 2023, 8:33 AM IST
|Updated : Dec 12, 2023, 9:13 AM IST
Last Updated : Dec 12, 2023, 9:13 AM IST