उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सताने लगी गर्मी, कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार - लखनऊ का तापमान

यूपी में फिर से गर्मी लोगों को सताने लगी है. सूरज की रोशनी पृथ्वी पर तेजी से अपना असर दिखा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. 15 मई के बाद प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

मौसम
मौसम

By

Published : May 9, 2023, 10:05 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी फिर से शुरू हो गई है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार तथा कई जिलों में 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा चली और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश भी हुई. इसके बावजूद अधिकतम तापमान में नरमी देखने को नहीं मिली. ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. इसके कारण आसमान साफ है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी रही. कुछ स्थानों पर तेज रफ्तार हवा भी चली. दोपहर करीब 1 बजे कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई. तेज रफ्तार हवा चलने तथा बादल छाए रहने से कुछ देर के लिए मौसम सुहावना हो गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद ही फिर से तेज धूप निकली और गर्मी में इजाफा हो गया. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी. आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें:बिजली दर बढ़ोतरी प्रस्ताव पर नहीं हुआ फैसला, आयोग में रखे गए तर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details