लखनऊ: उत्तर भारत के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. अगर बात करें उत्तर प्रदेश की, तो बीते मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आगरा में तापमान 34 से बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं वाराणसी में भी तापमान 34 से बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस तक हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बदलते मौसम की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
UP Weather Today: यूपी में फिर बढ़ा तापमान, जानें कब मिलेगा गर्मी से निजात
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पारा बढ़ गया है. मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) के अनुसार, बुधवार (22 जून) को प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आइए जानते है यूपी के अन्य शहरों के मौसम का हाल...
वेदर रिपोर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तर पश्चिम बंगाल, बिहार और असम तक एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ फैली हुई है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिला. वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकता है. आइए जानते है यूपी के अन्य शहरों के मौसम के हाल के बारे में...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप