लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जारी पश्चिम विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. बारिश और तेज रफ्तार हवा के चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी. इससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी. गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है, जिससे प्रदेश में तेज धूप खिल रही है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. रविवार को कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान बिजनौर जिले में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में गुरुवार की अपेक्षा 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 8 डिग्री कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी