उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Today: लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवा और बारिश की संभावना, गर्मी से मिल सकती है राहत - यूपी में भीषण गर्मी

यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है, साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.

etv bharat
आज का मौसम का हाल

By

Published : Apr 21, 2022, 11:11 AM IST

लखनऊ:प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से आज कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूरे उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. हवाओं में नमी होने के साथ ही हल्की बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है, जिससे प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान के पास सक्रिय विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है या विक्षोभ धीरे-धीरे आगे बढ़कर जम्मू कश्मीर तक सक्रिय रहेगा. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रहने की संभावना है.

प्रमुख शहरों के तापमान

  • लखनऊ

राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

  • कानपुर नगर

कानपुर नगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

  • वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री है. वहीं, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस है.

  • प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. यह परिवर्तन 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रहेगा, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. तेज हवाओं के चलने तथा बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही मौसम पुनः सामान्य हो जाएगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में फिर से 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details