लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को हुई बारिश व तेज हवाओं से मौसम में परिवर्तन हुआ है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंडक बढ़ गई है. सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड इलाकों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला. अब धीरे-धीरे मौसम एक बार फिर से सामान्य हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. इसके बाद 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. तापमान सामान्य बना रहेगा. सुबह व रात के समय गुलाबी ठंड जारी रहेगी. नवंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड में और इजाफा होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही. दिन में आसमान साफ रहा, धूप निकली. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी. आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.