लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम ज्यादातर जगहों पर शुष्क चल रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम सूखा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश रिकार्ड की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है. बहरहाल इन दिनों ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क है और धूप खिल रही है. रात के तापमान में हल्की कमी दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसमान साफ रहा. तेज धूप और उमस से लखनऊवासी परेशान रहे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : लखनऊः दो दिन बाद यूपी के उत्तरी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत
भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, जानिए कब आएगा आपके यहां मानसून