लखनऊ : प्रचंड गर्मी से परेशान प्रदेश के लोगों को मंगलवार को बारिश होने के बाद गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश होने के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया है. हल्की बारिश के साथ दिन सुहावना तो हुआ है, लेकिन हवाओं में अभी भी गर्मी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 21 और 22 जून तक यूपी में मानसून पूरी तरह से दस्तक देगा. इसके बाद लगातार बारिश होगी.
बीते सोमवार को ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी हुई थी. मंगलवार को सुबह हल्के बादल छाए हुए थे और दोपहर में चटक धूप थी. दोपहर 2 बजे के बाद मौसम में परिवर्तन हुआ हल्की बारिश हुई. इसके बाद अभी मौसम खुशनुमा बना हुआ है आसमान में बादल छाए हुए हैं.