लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है. वहीं दिन के समय धूप खिल रही है. अधिकतम तापमान 30 से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14 से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
लखनऊ का मौसमःसोमवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो आगरा में 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. हालांकि, राजधानी लखनऊ में मौसम खुशगवार बना हुआ है. सुबह-शाम हल्की गुलाबी सर्दी पड़ने के साथ दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है.
लखनऊ में क्या रहा तापमानःसोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर रहा सबसे ठंडा जिलाःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य रहा.