लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सूखा है. आसमान साफ होने और तेज धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है, जिससे दिन के समय एक बार फिर से भीषण गर्मी का एहसास प्रदेशवासियों को हो रहा है.
यूपी के किस जिले में कितना तापमानःकानपुर देहात, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, झांसी, हमीरपुर, अलीगढ़ में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि आगरा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
लखनऊ का कितना रहा तापमानःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप निकाली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
सुबह छाई रही हल्की धुंधःमौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.