उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अभी पांच दिन और सताएगी गर्मी, एक सप्ताह बाद गुलाबी ठंड का होगा अहसास - दक्षिण पश्चिम मानसून

UP Weather News : दक्षिण पश्चिम मानसून (South West Monsoon) के विदा होते ही उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. ठंड शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. आईए जानते हैं कब से शुरू होगी ठंड, क्या इस बीच बारिश की कोई संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 2:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सूखा है. आसमान साफ होने और तेज धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है, जिससे दिन के समय एक बार फिर से भीषण गर्मी का एहसास प्रदेशवासियों को हो रहा है.

यूपी के किस जिले में कितना तापमानःकानपुर देहात, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, झांसी, हमीरपुर, अलीगढ़ में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि आगरा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

लखनऊ में दिन में इतनी तेज धूप हो रही है कि सड़कें खाली पड़ी हैं

लखनऊ का कितना रहा तापमानःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप निकाली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

सुबह छाई रही हल्की धुंधःमौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

लखनऊ में तेज धूप के कारण सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिख रहे.

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम सूखा रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान आगामी पांच दिन तक ऐसे ही बने रहेंगे. तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. एक सप्ताह बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी, जिससे मौसम गुलाबी ठंड की ओर अग्रसर होगा.

ये भी पढ़ेंः UP Weather : दक्षिण पश्चिम मानसून विदा, उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में मौसम रहेगा सुखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details