उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather : यूपी के ज्यादातर शहरों से मानसून की विदाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश में होगी हल्की बारिश - यूपी में मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता कम होने से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम परिवर्तन शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून जल्द ही विदा हो रहा है. इसके चलते आगामी तीन चार दिनों में पूरे प्रदेश में मौसम का रुख बदल जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:04 AM IST

लखनऊ : पिछले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में झमाझम बारिश हुई. वहीं अब बारिश का सिलसिला थमने वाला है. उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जिलों से दक्षिण पश्चिम मानसून ने विदाई ले ली है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां अभी तीन दिन तक और जारी रहेंगी. जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर मौसम शुष्क रहेगा. तीन दिन बाद पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क होना शुरू हो जाएगा.

मौसम विभाग की चेतावनी.




पिछले 24 घंटे में 401% अधिक हुई बारिश :पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.5 के सापेक्ष 7.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 401% अधिक है. जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.9 के सापेक्ष 12.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 546% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.9 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.7 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है.

यूपी में बारिश के आंकड़े.


पिछले तीन दिनों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 4.01 के सापेक्ष 11.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 173 प्रतिशत अधिक है. जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5 मिली मीटर के सापेक्ष 18.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 271% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 2.7 के सापेक्ष 0.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 72% काम है.

मेरठ का तापमान.
प्रमुख शहरों का तापमानराजधानी लखनऊ में मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मानसून सक्रिय रहा, लेकिन राजधानी लखनऊवासियों को मानसून से निराशा ही हाथ लगी. मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रही. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. फिलहाल बादलों की आवाजाही व हवा चलने से सुबह व शाम के समय मौसम सुहावना बना रहा. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को भी राजधानी लखनऊ में बादलों के आवाजाही रहेगी, हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आगरा का तापमान.


कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.




यह भी पढ़ें : Weather Update : इस राज्य में भारी बारिश की संभावना, जानें आपके शहर के लिए क्या है IMD का अनुमान

UP Weather : 30 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानें बीते 24 घंटों में कितनी हुई बरसात

ABOUT THE AUTHOR

...view details