लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही ठंड में वृद्धि हो रही है. बीते दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान में भी गिरावट जारी है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक काम रिकॉर्ड किया गया. दिन में भी हल्की ठंड हो गई है. बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. उसके बाद तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह कोहरा तथा धुंध छायी रही. दिन में आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में अधिकतम आद्रता 90 व न्यूनतम आद्रता 53% दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.