यूपी के कई जिले कोहरे की चादर में लिपटें हैं. लखनऊ : यूपी में एक बार फिर मौसम तेजी से बदलने लगा है. 26 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 38 जिलों में कहीं घना जबकि कहीं इससे भी ज्यादा कोहरा छाए रहने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी की गई है. वायुमंडल में मौसम परिवर्तन के पर्याप्त कारक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, चक्रीय परिसंचरण और ट्रफ लाइन मौजूद हैं. इसके प्रभाव से राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं खराब मौसम का खामियाज विमानों को भी भुगतना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश पिछले 10 दिनों से भीषण ठंड की चपेट में है. सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया हुआ है. कहीं-कहीं बर्फीली हवाएं भी चल रही हैं. आइसोलेटेड इलाकों में आज भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. बारिश होने से मंगलवार व बुधवार को ठंडक में वृद्धि होगी. उसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा. खराब मौसम के कारण विमानों का संचालन भी बाधित रहा. लखनऊ आने वाली दो फ्लाइट कैंसिल हो गईं. आगरा से लखनऊ आने जाने वाली इंडिगो की उड़ानें कैंसिल हो गईं. मुंबई से लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट भी लेट हो गई. खराब मौसम के कारण कई उड़ाने प्रभावित रहीं. जनवरी माह में होने वाली बारिश से किसानों को फायदा पहुंचेगा. जहां एक ओर आम नागरिकों को बारिश से दिक्कत होगी, वहीं किसानों के लिए लाभदायक है. वर्तमान समय में खेतों में गेहूं, चना, मटर, सरसों की फसल लगी हुई है. पानी गिरने से इन फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा. उत्पादन में वृद्धि होगी. इससे किसानों के लिए या बारिश वरदान से कम नहीं होगी.
फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इन मंडलों के दिन के तापमान में भारी कमी :अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 12.6 ,आगरा में 14.4, मेरठ में 14.6, मुजफ्फरनगर में 12.4, बरेली में 13.7, फर्रुखाबाद में 15, हरदोई में 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट :सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
कोहरे का एलो अलर्ट :प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बागपत,मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है.
कई जिलों में बारिश की है संभावना.
गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट : बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 4.8 तथा अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहा दिन में आसमान साफ रहे. हल्की धूप खिलने से लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं शाम होते-होते एक बार फिर कोहरा छाने के साथ ही गलन भरी सर्दी शुरू हो गई. मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी लखनऊ में आज गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है जो कि कल सुबह 8:30 बजे तक जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा 10 तारीख के बाद मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; 300 मीटर चलकर रामलला को गर्भगृह में स्थापित करेंगे PM मोदी