लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क है. एक-दो जिलों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, बलिया, बस्ती, मिर्जापुर के आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वायुमंडल में बन रहे चक्रीय परिसंचरण के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन दिन बाद फिर से कई जिलों में हल्की बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. एक जून से अब तक उत्तर प्रदेश में एक जिले में ज्यादा अधिक व 12 जिले में अधिक, 22 जिलों में सामान्य, 34 जिलों में कम, पांच, जिलों में अत्याधिक कम बारिश रिकार्ड की गई.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य 3 डिग्री सेल्सियस कम है.