मौसम अलर्ट : आने वाले तीन दिनों में शुरू हो जाएगी गलन वाली सर्दी, अयोध्या रहा सबसे ठंडा - Weather Alert
उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. इसके चलते उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी की शुरु हो जाएगी.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुछ इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले दिनों तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. वहीं कुछ इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी की शुरुआत होगी. तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग की चेतावनी.
आगरा का तापमान.
घना कोहरा :उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थान पर घाना कोहरा पड़ने के साथ ही ज्यादातर इलाकों में मध्यम कोर सुबह-शाम के समय छाया हुआ है. जिसके कारण यातायात के साधनों पर असर पड़ा है. ज्यादातर वहां शाम के समय सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.
अलाव की व्यवस्था नहीं :ग्रामीण इलाकों में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं अभी तक शहरों में सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था न किए जाने से राहगीरों व सड़क किनारे सोने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल राजधानी लखनऊ में रैन बसेरों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है.
आने वाले सात दिनों के लिए मौसम का हाल :आने वाले सात दिनों तक ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. अलग-अलग स्थान पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थान पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर का तापमान.
गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और मेरठ का हाल :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.