उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा सत्र का कार्यक्रम जारी, पांच दिन के सत्र में दो दिन अवकाश - यूपी सरकार

यूपी विधानसभा का आगामी सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. पांच दिवसीय सत्र के दौरान दो दिन अवकाश रहेगा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा का सत्र छोटा रहेगा.

etv bharat
यूपी विधानसभा.

By

Published : Aug 14, 2020, 3:30 AM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा का आगामी सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. गुरुवार को विधानसभा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा का सत्र छोटा रहेगा. यूपी विधानसभा सत्र के लिए जारी कार्यक्रम में बताया गया है कि पांच दिवसीय सत्र के दौरान दो दिन अवकाश होगा.

पहले दिन 20 अगस्त को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. 21 अगस्त को औपचारिक कार्य किए जाएंगे. इसमें अध्यादेश, अधिसूचना, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 22 और 23 अगस्त को अवकाश के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी. 24 अगस्त को विधेयक और अन्य कार्य किए जाएंगे.

सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिखाई देंगे. सभी दलों के सदस्यों के बीच भौतिक दूरी बनाए रहते हुए भूतल एवं प्रथम तल पर बैठने की व्यवस्था होगी. दर्शक दीर्घा का भी प्रयोग विधानसभा के सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा. सदन के भीतर जाने से पहले सदस्यों को हाथ सैनिटाइज करना होगा. साथ ही मास्क लगाकर ही सदन में प्रवेश करना होगा. प्रवेश द्वारों पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. संसद एवं विधानसभा के पूर्व सदस्यों के स्थाई प्रवेश पत्र सत्र के दौरान स्थगित रहेंगे. विधानसभा सत्र के दौरान कम से कम लोग विधानभवन में एकत्रित हों, इसके लिए यह कदम उठाया गया है. इस दौरान विधानसभा की कैंटीन भी बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details