उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Mandi Vegetables Price : प्याज की कीमतों में भारी गिरावट, थोक बाजार में 8 से 12 रुपये किलो हुई कीमत

प्रदेश की मंडियों में इन दिनों प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. मंडी आढ़तियों की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज के दाम और भी गिर सकते हैं. वहीं, सब्जियों के दाम स्थिर न रहकर उनमें लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. आइए जानते हैं कि रविवार (5 मार्च) को सब्जियों के दाम क्या हैं.

UP Mandi Vegetables Price
UP Mandi Vegetables Price

By

Published : Mar 5, 2023, 10:47 AM IST

लखनऊ: प्याज की आवक भरपूर और मांग कमजोर होने से इन दिनों प्याज की कीमतों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है. थोक बाजार में 8 से 12 रुपये किलो और फुटकर में 12 से 15 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है. बताया जा रहा है कि मंडी में ही प्याज की कीमतों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है.

कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष प्याज का उत्पादन काफी अच्छा है. इसका प्रभाव ही कीमतों में देखा जा रहा है. प्याज के साथ ही आलू के दाम भी अभी सस्ते हैं. थोक में आलू 6 से 9 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि, फुटकर में 10 से 14 रुपये किलो तक बिक रहा है. थोक आलू-प्याज व्यवसायी एजाज हुसैन ने बताया कि आवक भरपूर होने के साथ ही बाजार में प्याज की मांग भी कमजोर है. इसका नतीजा है कि कीमतों में गिरावट बनी हुई है.

पिछले साल की तुलना में दाम हुए आधे

पिछले वर्ष मार्च में थोक बाजार में प्याज 12 से 16 रुपये किलो और फुटकर में 25 से 35 रुपये किलो तक बिक रहा था. वर्तमान में प्याज की कीमतें आधी रह गई हैं. कारोबारियों का कहना है कि अप्रैल में प्याज की कीमतों में और गिरावट हो सकती है.

सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव जारी

आलू-प्याज के साथ ही अभी सब्जियों की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. रविवार को लखनऊ सहित विभिन्न बाजारों में टमाटर 10 से 12 रुपये किलो, लौकी 25 से 30 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, बैगन 20 रुपये किलो, भिंडी 70 से 80 रुपये किलो तक बिक रही है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अभी सब्जियों की लोकल आवक के साथ ही बाहरी आवक भी काफी अच्छी है. इसके चलते ही कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.

मंडी का भाव

मटर 18 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, तोराई 40 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 22 रुपये किलो, आलू 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 8 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 10 रुपये किलो, लहसुन 55 रुपये किलो, बैंगन 14 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये पर पीस, सेम 40 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 70 रुपये किलो और नींबू 70 रुपये किलो में बिक रहा है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

बाजारों में फुटकर सब्जियों के भाव

वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर दामों में हरी मटर 25 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, तोराई 60 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 32 रुपये किलो, आलू 12 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 10 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 14 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, सेम 60 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, नींबू 80 रुपये किलो और परवल 120 रुपये किलो में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें:Horoscope Weekly : जानिए कैसा बीतेगा सप्ताह , साप्ताहिक राशिफल के खास उपाय से बनेगी बिगड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details