उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Mandi Price : प्याज टमाटर सस्ता और करेला नींबू के दाम बढ़े, जानिए सब्जियों के रेट - लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के दाम

स्थानीय आवक के साथ ही राजधानी लखनऊ की दुबग्गा मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले महीने हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे, जिससे लोगों का बजट बिगड़ गया था. लेकिन, इस समय लोग थैला भरकर सब्जियां ले जा रहे हैं. आइए जानते हैं आज (5 फरवरी) सब्जियों के दाम क्या हैं.

Lucknow Mandi Price
Lucknow Mandi Price

By

Published : Feb 5, 2023, 6:50 AM IST

लखनऊ:राजधानी में स्थानीय आवक के साथ ही हरी सब्जियों के दाम घट गए हैं. इस समय बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. ऐसे में सप्ताह भर के भीतर ही कद्दु, मटर, टमाटर सहित दर्जन भर साब्जियों के दाम गिर गए हैं. आलू और प्याज के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम में लगातार गिरावट से बीते एक सप्ताह में दाम लगभग आधे हो गए हैं.

पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रहीं थीं, जिससे दाम बढ़े हुए थे. अब स्थानीय सब्जियां तैयार हो गई हैं, ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से कीमत में काफी कमी आई है. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दु, फूल गोभी, पालक, मटर और टमाटर की पैदावार हो रही है.

मंडी का भाव

मटर 15 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 12 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 10 रुपये किलो, आलू (नया) 7 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 8 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 17 रुपये किलो, लहसुन 40 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, नीबू 50 रुपये किलो और तरोई 40 रुपये किलो बिक रही है.

फुटकर में शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 12 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो, नीबू 70 रुपये किलो, मटर 20 रुपये, करेला 50 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 25 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो और तरोई 60 रुपये किलो बिक रही है.

लखनऊ में सब्जियों के रेट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. शहर में टमाटर के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं करेला और नींबू से लेकर कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें:Magha Purnima 2023: आज है माघ पूर्णिमा का स्नान, यहां जानिए स्नान और दान के लिए शहरवार शुभ मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details