लखनऊःदेश की बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. आलम यह है कि रोजाना की जरूरत के चीजों के साथ ही सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. व्यापरियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई के बारिश के कारण सब्जियों की फसल बर्बाद हुई है. प्रदेश के बाहर से सब्जियां आयात करने पर काफी लागत आ रही है. इसलिए सब्जियों के दामो में गिरावट नहीं आ रही है. आइए जानते हैं मंगलवार (8 नवम्बर ) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या है.
प्याज 5 रुपये किलो सस्ता, हरी सब्जियों की कीमत में आई तेजी, जानें क्या है आज का भाव - सब्जियों के भाव
यूपी में सब्जियों के दामों ने आम आदमी जेब ढीली कर दी है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि अभी सब्जियों के दाम में कोई गिरावट नहीं होने वाली है.
मंगलवार (8 नवंबर) को मंडी में आलू रु 25 किलो, प्याज रु 25 किलो, टमाटर रु 60 किलो, नीबू रु 70 किलो, करेला रु 50 किलो, लौकी रु 30 किलो, भिंडी रु 50 किलो, कद्दू रु 30 किलो, भिंडी रु 50 किलो, मिर्च रु 80 किलो, गोभी रु 35 रु/पीस, तोरई रु 40 किलो, लहसुन रु 60 किलो, करेला रु 50 किलो, परवल रु 60 किलो, सेम रु 100 किलो, शिमला मिर्च रु 60 किलो और धनिया रु 120 किलो है. वहीं, व्यापारियों का मानना है फिलहाल सब्जियों के दाम में कोई गिरावट नहीं होने वाली है.
ये भी पढ़ेंःUP Petrol Price Today: पेट्रोल डीजल के दाम का अपडेट, जानिए आज का रेट