लखनऊ: दीपावाली का त्योहार आने वाला है. लेकिन, इससे पहले ही महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. लोग अपनी पसंद की सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं. रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं मंगलवार (18 अक्टूबर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या है.
यूपी में सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानें आज क्या है भाव
यूपी में हरी सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लखनऊ समेत तमाम जिलों में सब्जियों का क्या है भाव जानते हैं.
यूपी में सब्जियों का भाव