लखनऊः सर्दी के मौसम में प्याज, लहसुन और टमाटर के नखरे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी भी इनके भाव में तेजी बनी हुई है. वहीं, लहसुन के भाव से फिलहाल जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है. हाल फिलहाल इसके भावों में तेजी बनी रहेगी.बताया जा रहा है कि जनवरी के आखिर महीने के दौरान लहसुन के भाव और भी तेजी से बढ़ सकते हैं .
दुबग्गा सब्जी मण्डी अध्यक्ष परवेज हुसैन बताते है कि दिसम्बर महीने के दौरान सब्जियों के भाव आम आदमी के बजट के मुताबिक थे, जैसे ही ठंड ने दस्तक दी साब्जियों की आवक में कमी व मांग बढ़ने से तेजी आ गई जो अभी तक बनी हुईं है. ऐसे में आने वाले कुछ रोज में सब्जियो के भावों से अभी राहत मिलने के आसार नही नजर आ रहे है.
रजी अहमद बताते है कि आने वाले दिनों में लहसुन अभी की तुलना में महंगा हो सकता है. इसके भाव अभी 300 रुपए किलो चल रहे हैं जो बढ़कर 400 रुपए किलो तक हो सकते हैं.
लखनऊ में सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
टमाटर - 30
मटर- 30
पालक - 30
गाजर - 20
आलू - 15
लहसुन -340
नींबू - 80
भिंडी - 120
तोरई - 90
कद्दू - 20
लौकी - 50
सेम - 40
परवल - 60
करेला - 50
हरी धनिया - 50
हरी मिर्च - 70
अदरक - 180
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
प्याज- 25 से 30