उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरी सब्जियों के दाम हुए ठंडे, मुस्कुरा उठी रसोई, इस रेट में बिक रही सब्जियां - सब्जियों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में उछाल के बाद सब्जिों के भाव में मंदी आई है. आइए जानते है 29 दिसंबर को क्या हैं सब्जियों के दाम.

etv bharat
सब्जियों के दाम

By

Published : Dec 29, 2022, 6:53 AM IST

लखनऊःसर्दी का मौसम आते ही लोगों के चेहरे खान-पान को लेकर खिल जाते हैं. इस मौसम में तरह-तरह की सब्जियां मिलती हैं और पाचन क्रिया भी ठीक रहती है. फिलहाल बीते दिनों उछाल के बाद अभी सब्जी के भाव में मंदी आई है. कम कीमत में तरह-तरह की सब्जियां मिल रही हैं. इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है. गृहणियों के चेहरे पर भी मुस्कान देखी जा रही है. साधारण रसोई घर में भी तरह-तरह की सब्जियां देखी जा रही हैं. हालांकि लगातार शीतलहर और पछुआ हवा के कारण बढ़ी ठंड से सब्जी मंडी में अपेक्षाकृत भीड़-भाड़ कम देखी जा रही है. सब्जी मंडी में हरा मटर, गाजर, फूल व पत्ता गोभी आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

लाल-लाल टमाटर से सब्जी मंडी सज गया हैय. मंडी में टमाटर 15-20 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. हरा मटर 25 रुपये और गाजर 15 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, जबकि कुछ दिनों पहले तक गाजर 40 रुपये प्रति किलो था. टमाटर भी 40 रुपये किलो और मटर 60 रु तक तक बिक रहे थे. आइए जानते है (29दिसंबर) गुरुवार को क्या हैं सब्जियों के दाम.

सब्जियों के दाम

लखनऊ में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े, बढ़ी कीमतों को लेकर लोगों में नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details